01 – तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है. टनल के पास पानी आने से काम को रोका दिया गया था. इस दौरान राहतकर्मियों को भी बाहर निकाल लिया गया था, शासन का कहना है कि जलस्तर घटने के बाद टनल में फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा, इसके अलावा रैणी गांव, श्रीनगर डैम में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,
02 भारत में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. देश में अब कोरोना से होने वाली मौत के मामलों में कमी दर्ज की गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही पिछले एक सप्ताह में 602 जिलों में कोरोना संबंधी एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है.
03 – भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के इलाके में पिछले करीब दस महीनों से जारी सीमा का विवाद अब खत्म होने की ओर है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को देश की संसद में ऐलान किया कि भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में जारी विवाद को खत्म करने पर सहमत हुए हैं. दोनों ही देश की सेनाएं पैंगोंग लेक के नॉर्थ-साउथ इलाके से अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटाएगा