01 उत्तराखंड में चारधाम सहित पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के बाद मौसम में ठंडक आ गई। वहीं, सोमवार शाम तक आसमान में बादल कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही रविवार से बारिश की संभावना जताई थी। राजधानी देहरादून में दिन भर बादल और धूप के बीच आंख मिचौनी चलती रही। कभी कभी हल्की बूंदा बांदी भी होती रही।
02 उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें दो दिन बाद आज सोमवार से फिर तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंच गए हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी आज मुलाकात होगी। वहीं, आज शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी है।
03 उत्तराखंड में कोरोनाकाल के दौरान सेवा देने वाली आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10 – 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि राज्य के सभी महिला मंगल दलों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की।