01 – बजट सत्र के चौथे दिन सदन में बेरोजगारी का मुद्दा गूंजा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों की वजह से बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नौकरियों के साथ साथ लाखों की संख्या में स्वरोजगार के अवसर सृजित किए हैं। सरकार के जवाब का विरोध करते हुए कांग्रेस विधायकों ने विरोध स्वरूप सांकेतिक बॉयकाट कर दिया। शून्यकाल में कांग्रेस ने नियम-58 के तहत बेरोजगारी का मुद़्दा उठाते हुए सरकार से सदन की पूरी कार्यवाही स्थगित करते हुए चर्चा की मांग की
02 कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
03 पंचायत या सरकारी जमीन के कब्जेदार अब पंचायत में किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी तरह बकायेदारों के लिए भी त्रिस्तरीय पंचायत के दरवाजे बंद हो गए हैं। सरकार ने विधानसभा में बुधवार को उत्तराखंड पंचायतीराज संशोधन विधेयक 2021 रखा। इसके मुताबिक, बकायेदार अब किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। पहले ग्राम पंचायत के बकायेदार के सिर्फ ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने पर रोक थी, पर वो क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत का चुनाव लड़ सकता था।
04 केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना पूरी होने पर यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम की दूरी लगभग 65 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान में चार धाम की दूरी 890 किलोमीटर है, लेकिन परियोजना के तहत बाईपास, नया एलाइमेंट होने पर यह दूरी घटकर 825 किलोमीटर हो जाएगी। सरकार का दावा है चारधाम परियोजना के कुल 53 पैकेज में से स्वीकृत 40 पैकेज पर तेजी से काम चल रहा है। जिसे अगले डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।