हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (01- 03 -2021) सुनिए उत्तराखंड की खास खबरे

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/03/uttrakhand-1-march.mp3

01 – रिद्वार कुंभ में कोविड एसओपी का उल्लंघन होने पर, दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने कुंभ के लिए एसओपी जारी करते हुए, स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध कुंभ मेला क्षेत्र में और मेला अवधि तक ही लागू होंगे।
कुंभ मेला को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देश की तर्ज पर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि मेला में आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर कराई गई आरटीपीसीआर जांच की नैगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

02- उत्तराखंड में करीब एक साल बाद कॉलेज पूरी तरह दोबारा खुल गए हैं। छात्रों की कम संख्या के बावजूद भी छात्रों में कॉलेज खुलने को लेकर काफी उत्साह है। काॅलेज आने के लिए अभिभावकों की सहमति अनिवार्य है। सोमवार को पहले दिन छात्रों की भीड़ कम रही लेकिन छात्रों में उत्साह देखने को मिला। कॉलेज आने के लिए छात्रों के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया है। अध्यापक व छात्रों की सुरक्षा के लिए काॅलेज परिसर को ठीक ढंग से सैनिटाइज किया गया है।

03 – देहरादून जिले में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 से 60 साल तक के बीमार लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। इस उम्र के लोग टीकाकरण केंद्र पर जाकर या खुद घर बैठे केंद्र सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करा टीका लगवाने जा सकते हैं। सोमवार को दून अस्पताल, गांधी अस्पताल समेत जिले के 18 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई।

Exit mobile version