हैलो उत्तराखंड

फटाफट समाचार (01 -02 -2021) सुनिए अब तक की खास खबरे

Advertisement
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/02/01.02.2021-aaj-ka-bajat.mp3

01 – राजकोषीय संतुलन बिठाने को रेवेन्यू जुटाना सरकार लिए बेहद अहम होता है। इसलिए टैक्स रेवेन्यू की धीमी रफ्तार को देखते हुए सरकार ने अब विनिवेश पर अपना भरोसा बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने 210000 करोड़ रुपये का बड़ा टारगेट रखा है।

02 – आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पा र्टी ने बड़ी रणनीति तैयार की है. बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद से ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस उन्हें बीजेपी की बी टीम के रूप पर प्रचारित कर रही है. ऐसे में ओवैसी ने ममता बनर्जी को घेरने के लिए एक और मॉडल का सहारा लिया है.

03 – कोरोना के लिए एक अदद वैक्सीन की तलाश कर रहे पाकिस्तानियों की खोज आखिर भारत में ही मुकम्मल हुई है. पाकिस्तान ने एस्ट्राजेनेका की 17 मिलियन कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए हासिल किया है.  बता दें कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बनाती है. भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम दिया गया है.

Exit mobile version