उत्‍तराखंड

टीकाकरण अभियान के लिए पहली बार नहीं लगी कतार :एम्स ऋषिकेश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के वैक्सीनेशन सेंटर में पहली बार नागरिको को टीकाकरण के लिए कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ी. हालांकि कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन भी किया गया.

एम्स के वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को 561 लाभार्थियों को कोविशील्ड व कोवाक्सिन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई. इनमें 361 लाभार्थियों कोविशील्ड और 200 लाभार्थियों को कोवाक्सिन का टीका लगाया गया.

टीकाकरण लेने आये लोगो के लिए सेंटर के बाहर पानी की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा धूप से बचने के लिए शेड की भी व्यवस्था की गई.

Exit mobile version