हैलो उत्तराखंड

सुनिए उत्तराखंड की खास खबरे (16-04-2021)

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/04/corona-in-kumbhhh.mp3

01 उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर तीरथ सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो हरिद्वार में चल रहे कुंभ को सरकार पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर सकती है। सरकार की ओर से कुंभ की अविध एक से 30 अप्रैल की गई है। बता दें कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ को लेकर निरंजनी अखाड़े ने फैसला लेते हुए 17 अप्रैल को कुंभ मेला खत्म करने का निर्णय लिया है।

02 मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी में शुक्रवार को कहीं कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

03 उत्तराखंड में बारिश कम होने से इस बार भूजल स्तर खासा प्रभावित हुआ। देहरादून समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लगे ट्यूवबेल और हैंडपंप में पानी काफी नीचे पहुंच गया है। दून में तो अप्रैल महीने में ही भूजल स्तर 12 से 21 फुट तक नीचे आ गया।

Exit mobile version