01 उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। देहरादून समेत कई शहरों में आंधी के बाद कहीं-कहीं हल्की बूंदें गिरीं। राजधानी देहरादून में दोपहर तक मौसम ठीक था। उसके बाद काले बादल उमड़ने लगे। दोपहर बाद बारिश के कुछ उड़ते हुए छींटे जरूर पड़े, लेकिन इससे कोई राहत नहीं मिली। पर्यटन नगरी मसूरी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलते ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही शहर में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं।
02 उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू होती जा रही है। जंगल की आग ने इस साल का रिकार्ड तोड़ा। लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को लेकर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह ने वन मुख्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। शुक्रवार को प्रदेशभर में आग की 95 घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें कुल दो सौ हेक्टेयर जंगल जले।