सुनिए देश की ताज़ा खबरें (04-04-2021)

01 – महाराष्ट्र में कोरोना से हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां कल कोरोना के 43 हजार 183 नए केस आए जबकि 249 लोगों की मोत हो गई. डेथ रेट करीब करीब दो फीसदी हो गई है. राज्य में एक्टिव केस तीन लाख 66 हजार से ज्यादा है. बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. सरकार का मानना है कि यदि इसी तरह आंकड़े बढ़ते रहें तो अस्पतालों में बेड और आईसीयू कम पड़ जाएंगे. इसी बीच सरकार गाइडलाइंस को लेकर सख्त हो गई है.

02 हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 11 से 14 अप्रैल तक पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी. दरअसल, महाकुंभ में शाही स्नान के चलते ये फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान सभी ट्रेनों का ठहराव ज्वालापुर, रुड़की और लक्सर स्टेशन पर होगा.

03 -आईपीएल 2021 के आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छी खबर नहीं है. उसके स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम के लिए यह दोहरा झटका है, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles