हैलो उत्तराखंड

सुनिए 4 बजे की प्रमुख खबरें (01 -04 -2021)

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/04/khabre-1-04-2021.mp3

01 अप्रैल में होने वाले शाही स्नानों पर सुरक्षा को देखते हुए पांच दिनों तक धर्मनगरी में हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध हरिद्वार के कोर जोन में रहेगा। 5 किलोमीटर के कोर जोन में प्रशासन के अलावा कोई भी ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र भेजा गया है।

02 उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के साथ राज्य सरकार की सख्ती भी आज से लागू हो गई है।मंगलवार को राज्य सरकार ने महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।

03 हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रदेश के 500 करोड़ रुपये से अधिक के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने एसआईटी से पूछा कि घोटाले की जांच की रफ्तार धीमी क्यों है? न्यायालय ने जांच को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। अगली सुनवाई के लिए 19 मई की तिथि नियत की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version