फटाफट समाचार (14-01-2021): सुनें अब तब की ख़ास ख़बरें

01 – उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को कृषि बिल के विरोध में किसानों ने दिनेशपुर से विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली से पहले किसानों ने शहर में केंद्र और राज्य सरकार के पुतलों के साथ जुलूस निकाला। बाद में मुख्य चौराहे पर पुतला दहन किया गया।

02 – उत्तराखंड: हाल ही में मेनका गाँधी ने उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में गड़बड़ी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। CM त्रिवेंद्र रावत ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए गड़बड़ी के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

03 – चमोली ज़िले के आदि बदरी स्थित भगवान आदि नारायण मंदिर के कपाट आज मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं.चार धाम समेत अधिकतर मंदिरो के कपाट जहां सर्दियों में 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं आदि बदरी मंदिर के कपाट एक माह के लिए बंद होते हैं और श्रद्धालुओं के लिए 11 महीने खुले रहते हैं.

04 – मकर संक्रांति के अवसर पर आज ठंड के बावजूद लोगों ने भारी तादाद में हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाई। आज सुबह तड़के ही लोग हर की पैड़ी भारी तादाद में पहुंचने शुरू हो गए थे।श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के साथ-साथ अपने देवी-देवताओं को भी स्नान कराया और ढोल धमाल साथ हर की पैड़ी पर पहुंचे।

05 – उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की प्रदेशव्यापी हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। बसें नहीं मिलने से यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को पहले दिन हड़ताल के बीच रोडवेज प्रबंधन से वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया।

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles