ताजा हलचल

फटाफट समाचार (13-01 -2021 ): सुने आज दिनभर के मुख्य समाचार

0
https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/01/taza-khabr-13.01.2021.mp3

01 बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
उत्तखण्ड सरकार ने हरियाणा और हिमाचल से आने वाले मुर्गो और अंडो पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। संक्रमण न फैले और इसकी निगरानी के लिए सरकार ने समिति भी बना दी है।

02अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश को बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी 2020 सम्मान मिला है। एम्स ऋषिकेश को उच्चतम एवं एडवांस मेडिकल केयर और उच्च गुणवत्ता युक्त अनुसंधान क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी 2020 के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड साइंस और टेक्नोलॉजी की ओर से बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी अवार्ड 2020 प्रदान किया गया।

03 शहर में मकर संक्रांति स्नान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन बॉर्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। किसी को भी जबरन रोका नहीं जाएगा। यात्रियों से प्रशासन की यही अपेक्षा है कि वे कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लेकर आएं।

04 उत्तराखंड में रिस्पना की तर्ज पर 13 नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा। इसके लिए 90 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह बजट ‘कैंपा’ के फंड से खर्च किया जाएगा। वन विभाग ने केंद्र को मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेजा है, जहां से इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।

05 देवभूमि में कल कोरोना वैक्सीन की एक लाख 13 हज़ार डोज पहुंचेगी।राज्य में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की शुरूआत होनी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी कि राज्य को पहले दिन 1 लाख 13 हजार वैक्सीन मिलने जा रही हैं।

06 कोर्ट की बनाई गई इस कमेटी पर किसानों के विरोध के साथ कांग्रेस भी कूद पड़ी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो चिंता जाहिर की उसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन जो चार सदस्यीय कमेटी बनाई वो चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा की ये चारों सदस्य पहले ही काले कानून के पक्ष में अपना मत दे चुके हैं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version