Ind Vs Aus Ist T20: सूर्या, इशान, रिंकू की मदद से टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया

गुरुवार को विशाखापत्तनम के आई.एस.रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम खेले गए पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम को 2 विकेट से हराया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जोश इंग्लिश ने 110 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने 42 गेंद पर 80 तो ईशान किशन ने 39 गेंद पर 59 रन बनाए. हालांकि अंतिम ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट खोए. लेकिन एक ओर से रिंकू सिंह ने टीम को संभाले रखा. रिंकू 14 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव का यह बतौर कप्तान पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था. वे भारत की ओर से बतौर कप्तान डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या ने 42 गेंद पर 190 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए. 9 चौका और 4 छक्का जड़ा. इससे पहले टी20 इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन बनाए थे. अन्य कोई भारतीय कप्तान डेब्यू मैच में अर्धशतक नहीं जड़ सका है.

शिखर धवन ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू टी20 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 46 रन बनाए. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 34, अजिंक्य रहाणे ने 33, विराट कोहली ने 29, ऋषभ पंत ने 29, सुरेश रैना ने 28, ऋतुराज गायकवाड़ ने 25, हार्दिक पंड्या ने 24 तो रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह और एमएस धोनी को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    Related Articles