ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने एक आंतरिक मेल में लिखा: “मैं अपने जीवन में एक नया मोड़ ले रहा हूं और अपने जीवन के इस परिभाषित अध्याय से बहुत कुछ लेते हुए एक नया अध्याय शुरू करूंगा– जोमैटो में पिछले 6 साल. हमारे पास अब एक महान टीम है ज़ोमैटो को आगे ले जाने के लिए और यह मेरे लिए अपनी यात्रा में एक वैकल्पिक रास्ता अपनाने का समय है. मैं इसे लिखते हुए बहुत भावुक हूं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी शब्द न्याय कर सकता है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं.”
उसके बाद कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने इस बारे में ट्वीट कर कहा है, ”शुक्रिया गौरव गुप्ता- पिछले छह साल शानदार रहे हैं और हम काफी आगे आ गए हैं. हमें आगे और भी लंबा रास्ता तय करना है और मैं इस बात को लेकर शुक्रगुजार हूं कि हमें आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास एक बेहतरीन टीम और नेतृत्व है.”
Thank you @grvgpta – the last 6 years have been amazing and we have come very far. There's so much of our journey still ahead of us, and I am thankful that we have a great team and leadership to carry us forward.https://t.co/AJAmC5ie6R
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) September 14, 2021
गौरव गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को मेल लिखकर कहा, ”मुझे जोमैटो से प्यार है और हमेशा रहेगा. मैं छह साल पहले जब इससे जुड़ा था तो मुझे इस बात का तनिक भी अंदाजा नहीं था कि यह जुड़ाव क्या रूप लेने वाला है. यह यात्रा कितनी शानदार रही है. हम जिन चीजों का पार करके आज यहां तक पहुंचे हैं, उस पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। हम भविष्य में जो कुछ भी हासिल करेंगे, उसको लेकर भी गर्व की अनुभूति हो रही है.”