गढ़वाल उत्‍तरकाशी

जोशीमठ बचाने के लिए युवाओं ने निकाली 290 किमी की पदयात्रा,बोले प्रभावितों की समस्याओं का हो समाधान

0

उत्तराखंड में आपदाग्रस्त जोशीमठ का दर्द सरकार और शासन तक पहुंचाने के लिए जोशीमठ से देहरादून के लिए 290 किमी की पैदल यात्रा पर निकले नौ युवकों का दल गुरुवार को पीपलकोटी पहुंच गया।

बता दे कि इस यात्रा का उद्देश्य आपदा प्रभावितों का पुनर्वास, सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान को सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है। जोशीमठ बचाओ अभियान के तहत इस दल ने बुधवार को यात्रा शुरू की थी। यह दल 14 मार्च को देहरादून के गांधी पार्क पहुंचेगा और इसी के साथ यात्रा का समापन होगा।

इसी के साथ पहले दिन दल ने जोशीमठ से हेलंग तक लगभग 15 किमी का सफर तय किया था। दूसरे दिन गुरुवार को लगभग 22 किमी की दूरी तय कर यात्रा पीपलकोटी पहुंची और वहीं पर रात्रि विश्राम किया।

हालांकि दल ने रास्ते में पड़ने वाले कस्बों और गांवों के निवासियों के समक्ष आपदा प्रभावितों की पीड़ा रखते हुए जोशीमठ की आपदा के लिए जल विद्युत परियोजनाओं और हिमालय से हो रही छेड़छाड़ को जिम्मेदार बताया।

Exit mobile version