ताजा हलचल

यूपी वेस्ट में वोटिंग से ठीक पहले योगी की चेतावनी, कहा- ‘सावधान रहिए, आप चूके तो उत्‍तर प्रदेश को कश्‍मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान शुरू होगया है. मतदान शुरू होने से ठीक पहले पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. उनका बयान प्रदेश के जनता को सावधान रहने की सलाह के रूप में सामने आया है. योगी ने ट्वीटर पर एक विडियो शेयर किया.

करीब छह मिनट के इस वीडियो में सीएम योगी ने एक जगह कहा कि-‘आज मुझे कोई चिंता है तो सिर्फ एक कि जिन-जिन दंगाइयों और आतंकियों पर अंकुश लगा है वे सब अब मचल रहे हैं.

आतंकी बार-बार धमका रहे हैं कि जरा सरकार आने दीजिए. सावधान रहिए, आप चूके तो पांच साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्‍तर प्रदेश को कश्‍मीर बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी. आपका वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्‍त जीवन की गारंटी भी बनेगा.’ 

Exit mobile version