ताजा हलचल

अब अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया- ईमानदार और बहादुर

अतीक अहमद
Advertisement

यूपी के बाहुबली नेता और माफिया अतीक अहमद के सुर अब बदलते नजर आ रहे हैं. जो अतीक अहमद अभी तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को कोसते रहते थे, अब वो सीएम योगी की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिख रहे हैं.

गुजरात के जेल से लखनऊ के सीबीआई कोर्ट पहुंचे माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. विधायक राजू पाल हत्याकांड में पेश हुए अतीक ने कहा कि सीएम योगी ईमानदार और बहादुर हैं. अतीक अहमद ने कहा- “योगी आदित्यनाथ बहादुर मुख्यमंत्री हैं, ईमानदार हैं और मेहनत कर रहे हैं.”

दरअसल अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ, दोनों बसपा विधायक राजू पाल की हत्या मामले में आरोपी है। इसी मामले में पेशी के लिए उन्हें यूपी लेकर आया गया था. अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल में रखा गया है, जहां से पेशी के दौरान उन्हें यूपी लाया जाता है.

इसी मामले में गुरुवार को उन्हें सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया था. पुलिस वैन में सवार अतीक से पत्रकारों ने जब सवाल किया तब उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करनी शुरू कर दी.

पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद की करीब एक हजार करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर करोड़ों की संपत्ति पर भी कार्रवाई की गई है.अतीक के करीबी दोस्तों और परिवारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

अतीक के दो बेटे उमर और अली भी अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल में हैं, जबकि उनके भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को 2021 में गिरफ्तार किया गया था और वह बरेली जेल में बंद है.

पांच बार के विधायक और एक बार के सांसद अतीक अहमद के खिलाफ 96 आपराधिक मामले दर्ज हैं. अहमद को हत्या, अपहरण, अवैध खनन, रंगदारी, धमकी और धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में नामजद किया गया है.

Exit mobile version