उत्तराखंड में अब भी लोगो को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. राज्य के पहाड़ी जिलों के साथ साथ मैदानी जिलों में भी बारिश से हाल खराब हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ साथ आज भी 7 जिलें यानि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, उधम सिंह नगर एवं बागेश्वर में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला 26 अगस्त तक जारी रहेगा .
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों पर यात्रा करना इन दिनों खतरनाक हो सकता है. ऐसे में उन्होंने लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा नी करने की सलाह दी है.