उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी, मैदानी क्षेत्रों में हो सकती है ओलावृष्टि

Advertisement

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आगामी पांच दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बता दे कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इसी के साथ तीन हजार मीटर से कम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। 19 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

Exit mobile version