खेल-खिलाड़ी

Wrestlers Protest: पहलवान साक्षी मलिक ने बृजभूषण को दी खुली चुनौती, कहा- खुद को निर्दोष साबित करने क लिए कराएं नार्को टेस्ट

Advertisement

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बता दे कि इस बीच 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को चुनौती दी है।


हालांकि उन्होंने बृजभूषण को नार्को टेस्ट कराने और खुद को निर्दोष साबित करने की चुनौती दी है। इसी के साथ साक्षी ने कहा कि अगर WFI चीफ बृजभूषण को सात पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद बेगुनाह साबित होने का भरोसा है, तो वह लाई डिटेक्टर नार्को टेस्ट करवाएं।


इसी के साथ विरोध करने वाले पहलवानों ने यह भी कहा कि अगर बृजभूषण WFI के कामों में अभी भी शामिल हैं, तो वे प्रतियोगिताओं के आयोजन का विरोध करेंगे।

आपको बता दे कि साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट लेने की चुनौती देती हूं। हम भी जांच कराने को तैयार हैं। सच्चाई सामने आने दीजिए कि कौन दोषी है और कौन नहीं।


बता दे कि वहीं, 2021 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया ने कहा- हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए के एड-हॉक पैनल के तहत हों। अगर बृजभूषण किसी भी तरह से इसके कार्यक्रमों में शामिल हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे।

Exit mobile version