ताजा हलचल

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बताया बृजभूषण की गिरफ्तारी के पीछे का सच, चार्जशीट को लेकर कही ये बात

Advertisement

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आपको बता दे कि पुलिस के टॉप सोर्स ने कहा कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।
इसी के साथ 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।

हालांकि महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न को लेकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन का एलान किया हुआ है।
इतना ही नहीं पहलवानों को इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय स्मारक प्रदर्शन स्थल नहीं है, किसी भी धरना देने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही पुलिस ने वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया है। अन्य किसी स्थल पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन स्थल को हटा दिया था। जिसके बाद पहलवानों ने कहा था कि वे अपने पदक गंगा में विसर्जित करेंगे और इंडिया गेट पर मरने तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
हालांकि जिसके बाद पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि इंडिया गेट पर पहलवानों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही ये प्रदर्शन स्थल नहीं है।

वहीं, पहलवानों के इंडिया गेट पर पहुच कर आमरण अनशन के एलान को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

इसी के साथ कहा जा रहा है कि अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। अगर पहलवान प्रदर्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए डीसीपी को एक चिट्ठी लिखनी होगी।

जिसके बाद इजाजत दी जाएगी। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अन्य वैकल्पिक स्थलों का सुझाव दिया है। इन स्थानों पर बुराड़ी ग्राउंड लिस्ट में शामिल हैं।

Exit mobile version