ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद राज्य में ब्रिटेन से लौटे लोगों को ट्रेस करना एक बड़ी चुनौती बन गया है। अभी तक 227 लोगों में से 194 लोग ही ट्रेस हो पाए हैं। 33 लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत ही ऐसे जिले हैं, जहां ब्रिटेन से लौटा कोई नहीं मिला है। ब्रिटेन से लौटे जो भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, कोविड केयर सेंटर में रखा जा रहा है। सैंपल जांच को पुणे स्थित लैब में भेजे जा रहे हैं।
देहरादून में पहुंचे 131 लोग
देहरादून में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन से 131 लोग पहुंचे हैं। इन्हें ट्रेस करना प्रशासन एवं विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है। इन लोगों के फोन नंबर मिल नहीं रहे हैं। कुछ देहरादून आने के बाद दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं, जिसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
जो छह लोग अभी तक संक्रमित पाए गये हैं। उन्हें कोविड केयर सेंटर तीलू रौतेली में रखा गया है। कोविड केयर सेंटर में भी उनको अलग वार्ड में रखा गया हैं। उनके सैंपल जांच को पुणे लैब में भेजे गये हैं।
ऋषिकेश में एक निगेटिव, 4 का इंतजार
मुनिकीरेती क्षेत्र में ब्रिटेन से लौटे पांच लोग चिहि्नत हुए हैं। इनमें चार प्रवासी चौदहबीघा और एक तपोवन का रहने वाला है। चार दिन पहले कोविड जांच को सैंपल लिए गए। राजकीय प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि पांचों के सैंपल दून अस्पताल भेजे गए हैं। एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चार की रिपोर्ट का इंतजार है। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
टिहरी में तीन की रिपोर्ट निगेटिव
नई टिहरी। ब्रिटेन से दो पुरूष व एक महिला लगभग पांच दिन पहले आए। उनके सैंपल लेने के बाद कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट किया गया। तीनों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेज दिया गया है। ब्रिटेन से आने वाली महिला फकोट क्षेत्र की है। एसीएमओ डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि ब्रिटेन से आए तीनों ही लोगों को तत्काल ट्रेस कर लिया गया।
पौड़ी में एक की रिपोर्ट निगेटिव
पौड़ी में एक व्यक्ति चिह्नित हुआ। ब्रिटेन से आने वाले व्यक्ति की कोटद्वार में ससुराल थी। उसका सैंपल दून मेडिकल कालेज को भेजा गया। 27 दिसंबर को रिपोर्ट नेगेटिव आई। पौड़ी के सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। नैनीताल के रहने इस व्यक्ति के अलावा जिले में दूसरा कोई व्यक्ति चिन्हित नहीं हो पाया है।
हरिद्वार में 19 लोग चिन्हित, आठ के सैंपल
ब्रिटेन से आए लोगों में 19 हरिद्वार से हैं। जो चिन्हित किए गए हैं। आठ लोगों के सैंपल लिए गए हैं। किसी को भी आइसोलेट नहीं किया गया है। सभी को होम क्वारंटइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर रख रहा है।
कुमाऊं में यूएसनगर में छह लोगों का पता नहीं
कुमाऊं के चार जिलों में ब्रिटेन से आए 41 लोग चिह्नित किए हैं। पिथौरागढ़-चम्पावत में एक भी विदेशी नहीं आया है। ब्रिटेन से लौटे लोगों में अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में तीन, यूएसनगर में 23 और नैनीताल के 13 लोग शामिल हैं। सभी को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। ऊधमसिंह नगर में छह लोग अब तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं।
स्वास्थ्य महकमा और एलआईयू इन्हें खोज रही है। विदेश से लौटे लोगों में एक ऊधमसिंह नगर और एक नैनीताल जिले में पॉजिटिव है। दोनों लोगों को स्पेशल कोविड सेंटर में रखा गया है। ऊधमसिंह नगर में पॉजिटिव आई महिला का सैंपल पूणे भेजा गया है। एक हफ्ते में रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य महकमा कह रहा है।
कोरोना के नये स्ट्रेन की प्रसार क्षमता अधिक, वैक्सीन रहेगी कारगर
हेल्थ एक्सपर्ट और पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. आरपी भट्ट ने बताया कि कोरोना की जो नई स्ट्रेन आई है। कोरोना के स्ट्रेन में एमिनो एसिड की चेन बदल रही है। इसे प्वाइंट म्यूटेशन कहते हैं। यही वजह है, जो कभी कभी इसका नेचर बदलता रहता है। वॉयरस लीव और नॉन लीव के बीच की कड़ी है। प्वाइंटर म्यूटेशन के कारण वायरस में गुण और अवगुण दोनों पैदा होते हैं।