एक नज़र इधर भी

वर्ल्ड अर्थ डे विशेष: पृथ्वी की खुशहाली में ग्लोबल वार्मिंग, मौसम का बदलाव घातक, देर होने से पहले सचेत हो जाएं

आज एक ऐसा दिवस है जिसे दुनिया के 195 देश मिलकर मनाते हैं. यह दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. हम बात कर रहे हैं विश्व पृथ्वी दिवस (वर्ल्ड अर्थ डे) की. इस दिन को अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस के रूप में भी जाना जाता है. हाल के वर्षों में जैसे पृथ्वी पर विनाशकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं यह आगे के लिए संकेत है कि अगर जल्द ही दुनिया इसके प्रति सचेत नहीं हुई तो हालात बहुत ही भयावह होंगे. गूगल भी आज विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर एक खास डूडल बनाकर यह बताने की कोशिश की है कि पृथ्वी का रूप कैसे बदल रहा है. पृथ्वी को बचाने और स्वच्छ रखने की चुनौती विश्व भर की है. अब समय आ गया है पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियों जैसे कि, क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उपाय किए जाए. वर्ल्ड अर्थ डे का मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग पृथ्वी के महत्‍व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों. यही वजह है कि इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है. बता दें कि इस साल वर्ल्ड अर्थ डे की थीम है, ‘इन्वेस्ट इन आवर अर्थ’ मतलब ‘हमारी पृथ्वी में निवेश करें’.

ग्लोबल वार्मिंग और मौसम के बदलाव से पर्यावरण को हो रही है भारी क्षति

ग्लोबल वार्मिंग पूरे विश्व के लिए एक बड़ा पर्यावरणीय और सामाजिक मुद्दा है. सूरज की रोशनी को लगातार ग्रहण करते हुए हमारी पृथ्वी दिनों-दिन गर्म होती जा रही है. कुछ वर्षों से मौसम का सिस्टम भी बदला है. यानी मौसम भी अव्यवस्थित होता जा रहा है. गर्मियां लंबी होती जा रही हैं, और सर्दियां छोटी‌. जिससे आज पूरी दुनिया चिंतित है. इसके साथ जलवायु परिवर्तन का असर मनुष्यों के साथ साथ वनस्पतियों और जीव जंतुओं पर देखने को मिल रहा है. ग्रीन हाउस गैसें ग्रह के वातावरण या जलवायु में परिवर्तन और ग्‍लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी होती हैं. इनमें सबसे ज्यादा उत्सर्जन कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रस आक्साइड, मीथेन, क्लोरो-फ्लोरो कार्बन, वाष्प, ओजोन आदि करती हैं. हर गुजरते साल के साथ, जलवायु खराब होती जा रही है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें.

साल 1970 से दुनिया भर में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है

पूरी दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और ग्लोबल वार्मिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साल 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. इस साल पृथ्वी दिवस की थीम ‘इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट’ है. अर्थ डे पर हर साल कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. कई जगहों पर पेड़-पौधे भी लगाए जाते हैं और नुक्कड़ नाटक भी होता है. जिससे लोग पृथ्वी के महत्व को समझ सके. इस दिन दुनिया भर की तमाम सामाजिक संस्थाएं और सरकारें पृथ्वी को हरा भरा और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील करती हैं. वहीं दूसरी ओर यह विशेष दिन लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है कि कैसे वे पृथ्वी को प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, पानी की कमी और अन्य संकटों से बचाने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. आइए आज वर्ल्ड अर्थ डे पर पृथ्वी को खुशहाल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोगों को जागरूक करें.

–शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version