एक नज़र इधर भी

समय पर मैक्रोनी तैयार न होने पर महिला ने किया फूड कंपनी पर 40 करोड़ का मुकदमा

सांकेतिक फोटो

फ्लोरिडा की रहने वाली अमांडा रमीरेज ने क्राफ्ट हेंज (Kraft Heinz) नाम की फूड कंपनी पर 40 करोड़ रुपये से अधिक का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दे कि यह मामला अमेरिका का है।

जहां महिला ने आरोप लगाया है कि क्राफ्ट हेंज झूठे विज्ञापन और भ्रामक सूचनाओं के प्रचार में लिप्त है। क्योंकि कंपनी के दावे के तहत मैक्रोनी और चीज़ प्रोडक्ट महज 3.5 मिनट में तैयार कर दिए जाते थे, लेकिन अमांडा ने जब ऑर्डर किया तो ये उतनी देर में बनकर तैयार नहीं हुई।
इसी के साथ अमांडा का कहना है कि Kraft Heinz ने जो समय प्रोडक्ट के पैकेट पर बताया है, वो सिर्फ उसे माइक्रोवेव में रखे जाने तक का है। जबकि मैक्रोनी बनाने के लिए इसके अलावा भी कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं। लेकिन कंपनी ने पूरी प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

जिसके बाद अमांडा ने ‘रेडी टू कुक’ वाली फूड कंपनी पर 5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ 80 लाख रुपये का मुकदमा ठोक दिया।

उन्होंने हर्जाने की मांग करते हुए कंपनी पर आरोप लगाया कि प्रोडक्ट के डिब्बे पर उसे बनाने का जो समय लिखा हुआ था, उतने समय में वो प्रोडक्ट बनकर तैयार नहीं हुआ।

हालांकि अमांडा ने मियामी डिविजन में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कंपनी के खिलाफ 18 नवंबर को केस दर्ज करवाया है। अब इस मामले में क्राफ्ट हेंज कंपनी का बयान आया है। कंपनी की ओर से कहा गया कि ने वह इस ‘अगंभीर मुकदमे’ से अवगत है और कोर्ट में आरोपों का दृढ़ता से बचाव करेगी।

Exit mobile version