क्राइम

गीडा में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल

Advertisement

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की देर रात युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। इसी बीच एकला बांध पर पुलिस और आरोपी की मुठभेड़ हो गई, पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया।युवती ने गीडा थाने में केस दर्ज कराया है। युवती ने तहरीर में लिखा है कि वह रात में किसी काम से घर से निकली थी, इसी बीच एक युवक ने उसे बगीचे में खींच लिया। वहां पर चार युवक पहले से मौजूद थे।

सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और युवती के अचेत होने पर फरार हो गए। किसी तरह से होश में आने पर युवती ने घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई। बृहस्पतिवार सुबह थाने में केस दर्ज कराया गया।

Exit mobile version