कोरोना महामारी के घटते मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज 19 महीने बाद राज्य के सभी स्कूलों से सभी कक्षाओ को खोलने की अनुमति दे दी है.
हालाँकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन करना सभी स्कूलों एवं बच्चों के लिए अनिवार्य है.
यह गाइडलाइन्स है:
- 50 फीसद सिटिंग कैपिसिटी के साथ दिल्ली के स्कूल खुलेंगे.
- छात्र-छात्राएं, शिक्षकों के साथ स्कूल का अन्य स्टाफ भी मुंह पर मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर साथ में लेकर स्कूलों में पहुंचना होगा.
- 50 फीसद सिटिंग कैपिसिटी के साथ दिल्ली के स्कूल खुलेंगे.
- छात्र-छात्राएं, शिक्षकों के साथ स्कूल का अन्य स्टाफ भी मुंह पर मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर साथ में लेकर स्कूलों में पहुंचना होगा.
- कक्षाएं हाइब्रिड मोड यानी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी संचालित होंगी.
- पेरेंट्स को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा.
- टीचिंग सहित नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन लगी हो.
- कक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्र भोजन और किताबों को शेयर नहीं करेंगे.
- दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट के खत्म होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच कम से कम एक घंटे का अंतराल होना चाहिए.
Delhi schools reopen for all classes with 50% capacity from today; visuals from Rajkiya Sarvodaya Kanya/Bal Vidyalaya West Vinod Nagar pic.twitter.com/OB7CSoV9Dl
— ANI (@ANI) November 1, 2021