उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू: पहले दिन सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, यह रहेगा रूट डायवर्ट प्लान

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.इसके अलावा आज सदन में कोई भी कामकाज नहीं होगा. इसके लिए सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाई गई है. यानी 11 दिसंबर को भी सदन संचालित किया जाएगा.

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन की गैलरी में सभी सदस्यों की ओर से स्व.विपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. पहले दिन शोक संवेदना व्यक्त कर सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित रहेगी.


वही विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर के कुछ रूट बदले हुए रहेंगे. धरना प्रदर्शन को आदि को देखते हुए यहां लगेंगे बैरियर-

  1. प्रगति विहार                            
  2. शास्त्रीनगर  
  3. बाईपास                                 
  4. डिफेंस कॉलोनी 
  5. विधान सभा तिराहा 
    यह रहेगी रूट डायवर्जन व्यवस्था 

जुलूस /रैली होने पर

  • देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी / फव्वारा चौक से  पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जाएंगे.
  • रिस्पना पुल की ओर से आने वाले वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेंगे और बाईपास चौकी – माता मंदिर -धर्मपुर से शहर मे प्रवेश करेंगे.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड – लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजे जाएंगे.
  • मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 06 नम्बर पुलिया – नेहरू कालोनी – आराघर – ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे.
    बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी/बाईपास चौकी से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles