संसद के शीतकालीन सत्र के विंटर सेशन शुरू होते ही कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 पास हो गया है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच कृषि कानून वापसी बिल को पेश किया. लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सरकार इस बिल को दोपहर 2 बजे राज्यसभा में पेश करेगी.
बता दें कि संसद का यह सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा. इस पूरे सत्र में करीब 30 विधेयक पेश करने जा रही है जिनमें क्रिप्टोकरंसी, बिजली, पेंशन, वित्तीय सुधार और बैंकिंग कानून से संबंधित विधेयक शामिल हैं.