ताजा हलचल

क्यों गिरफ्तार हुए तजिंदर पाल सिंह बग्गा? पंजाब पुलिस ने बताई पूरी बात

तजिंदर बग्गा

पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा एक प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आज सुबह राजधानी दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उचित कानून प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को नई दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. उसे यहां लाया जा रहा है और कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसएएस नगर पुलिस की एसआईटी टीम आगे की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस ने यह भी बताया कि आखिर क्यों बग्गा को गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब पुलिस ने बताया कि 1 मई को थाना पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान पोस्ट करने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे. नोटिस का विधिवत पालन किया गया, इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए. आज सुबह उचित कानून प्रक्रिया के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

साभार- हिन्दुस्तान

Exit mobile version