ताजा हलचल

आखिर क्यों RBI ने इस बैंक पर लगाया 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना!

सांकेतिक तस्वीर

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने सोमवार को कहा, कि उसने बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत बीएससी के भारतीय ऑपरेशन पर 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बता दे कि इसको लेकर आरबीआई की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें बयान में कहा कि बैंक ऑफ बहरीन पर साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क के निर्देशों का पालन न करने के कारण जुर्माना लगा गया है।

इसी के साथ आरबीआई ने कहा कि यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में खामियों के लिए लगाया गया है। केंद्रीय बैंक की यह कार्रवाई ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वजह से नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी आरबीआई ने न‍ियमों का पालन नहीं करने पर कई बैंकों के ख‍िलाफ जुर्माना लगाया था. रिजर्व बैंक ने देश के 13 को-ऑपरेटिव बैंकों पर 50 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की थी। इन बैंकों पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी और केंद्रीय बैंक के आदेश का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया था।

Exit mobile version