दीपिका पादुकोण ने MAMI के चेयरपर्सन पद से क्यों दिया इस्तीफा? बताई वजह

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने MAMI (मुंबई अकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है. दीपिका ने बताया कि उन्होंने इस पद से इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि वो ट्रस्ट को पूरी तरह से अटेंशन नहीं दे पा रही थीं.

दीपिका ने पोस्ट कर क्या लिखा?
दीपिका ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा- MAMI के बोर्ड में होने के नाते और चेयरपर्सन के रूप में सेवा करना एक शानदार अनुभव रहा है. मुंबई में दुनिया भर से सिनेमा और प्रतिभा को एक साथ लाना, एक कलाकार के तौर पर ये मजबूती प्रदान देने वाला था, मेरा दूसरा घर था.

हालांकि, मुझे एहसास हुआ है कि मेरे काम की लेटेस्ट रुटीन के साथ, मैं MAMI को उतना अटेंशन और फोकस नहीं दे पा रही जिसकी जरुरत है. मैं ये जानकर इससे विदा लेती हूं कि MAMI सबसे अच्छे हाथों में है और अकेडमी के साथ मेरा कनेक्शन और रिलेशन जीवन भर रहेगा.

2019 में बनीं थी MAMI की चेयरपर्सन
बता दें कि दीपिका जुलाई 2019 में MAMI की चेयरपर्सन बनी थीं. उन्होंने किरण राव को रिप्लेस किया था. किरण ने 4 चाल तक इस ट्रस्ट को सर्व किया था.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article