उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को इसका परिणाम निकलना है. एक्जिट पोल के अधिकांश नतीजों में भाजपा को दोबारा उत्तराखंड में सरकार बनाने का अनुमान लगाया गया है. इसी के बीच, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दावा करते हुए कहा कि भाजपा एक बार फिर उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाएगी.
धामी ने कहा कि ‘2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2022 के चुनावों में सीटें कम होने के बावजूद भी उत्तराखंड में भाजपा ही सरकार बनाएगी. डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड में विकास के कई काम किए हैं. चाहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट हो या फिर पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं में विकास करने की बात हो, भाजपा ने विकास कार्यों को गति दी है.’
धामी के अनुसार, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में कई विकास कार्याें को हरी झंड़ी दिखाई गई है. ऐसे में जनता एक बार फिर भाजपा पर ही भरोसा जताएगी.
Most exit polls have shown BJP govt in Uttarakhand, even those numbers are less, our numbers will be more and we will form a majority govt… People have given certificate to the work done by BJP in the state…: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/ermeVJkeiF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2022
उत्तराखंड में सरकार बनाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दावे कर रहे हैं। एक्जिट पोल के कुछ नतीजों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर भी बताई गई है, जबकि कुछ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। भाजपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस के कई दिग्गज भी देहरादून में डेरा डाले हुए हैं ताकि उत्तराखंड में सरकार बनाने का फार्मूला तलाशा जा सके। सरकार बनाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस में मंथन का दौर भी शुरू हो चुका है।