क्रिकेट

कोहली की जगह कौन होगा टेस्ट कप्तान? जानिए BCCI अधिकारी ने क्या कहा

Advertisement

विराट कोहली ने वनडे और टी20 के बाद अब शनिवार को भारत की टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि उनके बाद टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है. वैसे, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था.

इसके बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा? क्या ही तीनों फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी संभालेंगे या बीसीसीआई उनके वर्कलोड को देखते हुए  या किसी और खिलाड़ी को टेस्ट में यह जिम्मेदारी सौपेंगी.

इन सवालों के बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को ही टेस्ट की कप्तानी सौपेंगी. उनका नाम तय हो चुका है. जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.

Exit mobile version