ताजा हलचल

भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार पहुँचने पर, WHO चीफ ने की तारीफ

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रॉस एडनॉम गेब्येयियस

गुरुवार को भारत ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जिसके बाद देश से लेकर विदेश तक बधाइयों का दौर शुरू हो गया. इसी क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधोनाम घेब्रेयसस ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है.

डब्ल्यूएचओ निदेशक ने ट्वीट करते हुए कहा कि “कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई.”

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने टीकाकरण की इस उपलब्धि को भारतीय विज्ञान, उद्यमों और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत करार दिया. मोदी देश के यह उपलब्धि हासिल करने के मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल भी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उनके साथ मौजूद थे.

Exit mobile version