उत्‍तराखंड

भीमताल में बोटिंग करते वक्त एक युवक युवती ने कुछ खाया और होने लगे बेहोश, बोट संचालक के उड़े होश

0

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल भीमताल के एक बोट संचालक के होश उस वक्त उड़ गए, जब उसकी नौका पर सवार एक युवक-युवती की हालत अचानक बिगड़ने लगी। युवक के मुंह से जहां झाग निकल रहा था तो वहीं युवती बेहोश हो गई थी। आनन फानन में उन्हें किनारे पर लाया गया।

स्थानीय लोगों की मदद से जब दोनों को अस्पाल पहुंचाया तो डॉक्टर ने बताया कि इन्होंने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। बता दे जांच करने पर दोनों की पहचान विकासखंड धारी के एक गांव की मिली। वही प्रारंभिक जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। साथ ही थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। भीमताल में नौका विहार कर रहे एक युवक के मुंह से झाग निकलने लगा और युवती बेहोश हो गई। बोट संचालक दोनों को झील से किनारे लाए। इसके बाद पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version