उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में कब थमेगा दरारों का सिलसिला? अब ख़तम होने वाला है नैनीताल का टिफ़िन टॉप…….

0

नैनीताल का बेहद लोक प्रिय टूरिस्ट स्टॉप टिफिन टॉप पर बनी डोरोथी सीट का अस्तित्व्य अब खतरे में नजर आ रहा है। इसके चारो ओर टिफिन टॉप छेत्र में बहुत गहरी और चौड़ी दरारे पढ़ गयी है और यहाँ से टूट टूट कर छोटे बड़े बोल्डर निचे गिरते नजर आ रहे है ।

तत्काल युद्ध स्तर पर इसका उपचार नहीं किया गया तो जल्द ही डोरोथी सीट इतिहास बन कर रह जायेगी। बता दे नैनीताल के दक्षिण की ओर से 2290 मीटर उचाई पर स्तिथ टिफिन टॉप में हर वर्ष लाखो की तादात में पर्यटक सहित स्थानीय नागरिक बेहतरीन प्राकर्तिक नजारो का आनंद लेने के लिए आते है।

पर्यटकों से कई ज्यादा ये स्थान स्थानीय निवासीयो में लोकप्रिय है।लेकिन लम्बे समय से धीरे धीरे चोटी दरक रही है। इस वर्ष यहाँ पड़ी दरारे तेजी से गहरी और चौड़ी होते जा रही है और आयदिन यहाँ से बोल्डर गिरते रहते है। वही छेत्र में चाय नास्ते की दूकान चलाने वाले कुछ लोगो का कहना है की दरारों की वजह से डोरोथी सीट तक जाना खतरे का सबब बन चूका है।

इन हालातो में सीट कभी भी दरक सकती है और यहाँ पर कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है फिर भी लोग खतरा मोल लेकर वहां तक जा रहे है। वही लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को तत्काल इसका निरिक्षण कर उपचारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके है। साथ ही पहाड़ी की सुरक्षा के लिए धनराशि और साधन शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version