महंगाई को लेकर एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने जर्मनी में मंगलवार को पीएम मोदी के दिये गए भाषण के वीडियो को ट्वीट करते हुए उन पर निशाना साधा है.
खिलेश यादव ने जो वीडियो क्लीप ट्वीट की है उसमें पीएम मोदी जर्मनी में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि भारत में जितनी तेज इंटरनेट कनेक्टिवीटी है, जितना सस्ता डेटा है, कई देशों के लिए यह अकल्पनीय है.
अखिलेश ने वीडियो को ट्वीट करने के साथ लिखा कि ‘सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता. अखिलेश ने कहा कि सवाल ये है कि जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट? अखिलेश ने लिखा कि विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं.
सस्ता पेट्रोल-डीज़ल, गैस, दाल, चावल, तेल, घी और आटा भी हो न कि केवल डेटा… क्योंकि डेटा से पेट नहीं भरता.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 3, 2022
सवाल ये है कि:
जब हैं भूखे पेट, तो क्या करेगा नेट.
विदेशों में सम्पन्न लोगों से ताली बजवाना और देश में विपन्न आदमी की थाली सजवाना… दो अलग-अलग बातें हैं. pic.twitter.com/N9t52RBLnO