बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आज कल काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है। बता दे कि अभिनेत्री इस मूवी में रणबीर कपूर के अपोजिट हैं और दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी धमाल मचा रही है।
बता दे कि श्रद्धा कपूर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की रिलीज के बाद भी इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं। इसी को लेकर अभिनेत्री ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने स्कूल के दिनों को याद किया है। साथ ही श्रद्धा ने उस वाक्ये को बयां किया है, जब वो परीक्षा में चीटिंग करते वक्त अपने टीचर के जरिए पकड़ी गई थीं।
हालांकि श्रद्धा कपूर ने एक लीडिंग टेबलॉयड को दिए इंटरव्यू में बचपन के किस्से को याद करते हुए बताया,’हम सबने किसी ना किसी परीक्षा में नकल जरूर की है। मैं अपने आप से बहुत निराश थी। मैंने अपने उत्तर अपने पिनाफोर के नीचे लिखा था और मैंने सोचा था कि क्या शानदार आइडिया है मतलब कोई मुझे पकड़ नहीं पाएगा।’
टीचर ने श्रद्धा को पकड़ा रंगे हाथ
लेकिन श्रद्धा कपूर ने इसके बाद चीटिंग के दौरान आए मजेदार ट्विस्ट को साझा करते हुए कहा,’मैं उत्तर देख रही थी और मेरे टीचर ठीक बगल में खड़े थे। मैं ऐसी थी कि हे मुझे पता है मुझे बेहतरीन मार्क्स मिलेंगे। हालांकि तभी मेरे टीचर ने चिल्लाया, ‘श्रद्धा!’ और आखिरकार मैं पकड़ी गई।
हालांकि स्पष्ट रूप से मैं एक भनायक झूठी हूं।’ गौरतलब हो कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ लव फिल्म्स और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है, और टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार इसे प्रस्तुत कर रहे हैं।