ताजा हलचल

पाकिस्तानी एक्टर जब खुद को समझने लगी कटरीना, तो लोगो ने जमकर किया ट्रोल, जाने मामला

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक एड वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन करती दिखाई पड़ रही हैं.

एक बेवरेज कंपनी के इस टीवी कॉमर्शियल को शेयर करते हुए माहिरा ने लिखा- प्योर मैंगो प्लेजर. इस विज्ञापन में माहिरा काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.

अब अगर आप ये सोच रहे है कि इतने कमाल के एड वीडियो पर माहिरा को ट्रोल किए जाने की वजह क्या है तो हम आपको बता दें कि इस एड वीडियो को ठीक उसी अंदाज में शूट किया गया है जैसे भारतीय विज्ञापन के लिए कटरीना कैफ का एड शूट किया गया था. आउटफिट से लेकर अंदाज-ए-बयां तक सब कुछ काफी हद तक मिलता जुलता है. यही वजह है कि फैन्स ने माहिरा को ट्रोल कर दिया है.


एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- ये तो कटरीना कैफ के एड की कॉपी है. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- पाकिस्तान की कटरीना. इसी तरह तमाम यूजर्स ने माहिरा खान को पाकिस्तान की कटरीना कैफ और कटरीना कैफ की कॉपी बताया है.

एक यूजर ने लिखा- खुद को कटरीना मत समझ लेना. बता दें कि कटरीना कैफ का आमसूत्र वाला एड वीडियो भारत में काफी हिट हुआ था.

Exit mobile version