मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप का यूजर इंटरफेस और टॉप एप बार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई डिजाइन के रिलीज होने के बाद टॉप बार व्हाइट कलर में दिखेगा।
इसके अलावा पूरे एप का इंटरफेस ग्रीन होगा। नई डिजाइन की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.18.18 पर हो रही है, हालांकि फिलहाल यह सभी बीटा टेस्टर को नजर नहीं आ रहा है। बता दे कि नए अपडेट के लिए व्हाट्सएप के बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। नई डिजाइन का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। नई डिजाइन का अपडेट कब जारी होगा, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
आपको याद दिला दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने एचडी वीडियो और एचडी फोटो सेंड करने का फीचर जारी किया है। अब आप व्हाट्सएप पर एचडी फोटो भेज सकते हैं और 720 पिक्सल यानी एचडी वीडियो भी भेज सकते हैं।