वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको वॉयस मैसेज और कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके लिए हमें ऐप को माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है। कुछ यूजर्स का कहना है कि वॉट्सऐप इस परमिशन का गलत इस्तेमाल कर रहा है और हमारी बातें चुपके से सुन रहा है।
क्या WhatsApp आपकी बातें सुनता है? कई बार हम ये पढ़ और सुन चुके हैं कि गूगल और फेसबुक बैकग्राउंड में भी हमारी बातचीत सुनते हैं। बैकग्राउंड यानी जब आप फोन में इन ऐप्स को यूज नहीं कर रहे होते हैं। इसी वजह से हमें वो ऐड्स दिखते हैं, जिनके बारे में हम चर्चा कर रहे होते हैं। क्या वॉट्सऐप भी ऐसा करता है ?
ट्विटर पर चर्चा चल रही है कि वॉट्सऐप यूजर्स की बातचीत सुन रहा है। वैसे तो वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बताता है। क्या इसके बाद भी वॉट्सऐप हमारी बातें सुनता है? Foad Dabiri ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो सो रहे थे, तब भी वॉट्सऐप उनके फोन का माइक्रोफोन यूज यूज कर रहा था।
यूजर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि वॉट्सऐप कब-कब उनके फोन का माइक्रोफोन यूज कर रहा था। उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए Elon Musk ने कहा कि अब WhatsApp पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।