प्रदेशभर के कॉलेजों में व्हाट्सएप कक्षाएं होंगी बंद,जानें अब कैसे होगी पढ़ाई

राज्य के डिग्री कॉलेजों में अब व्हाट्सएप क्लास नहीं चलेगी। प्राध्यापकों को अब आनलाइन लाइव क्लास में ही लेक्चर देना होगा। 4-जी कनेक्टिविटी से नहीं जुड़े कॉलेजों के लिए भी आनलाइन लेक्चर जरूरी कर दिया गया है। 

उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार डिग्री कॉलेजों में आनलाइन क्लास अनिवार्य की गई है।

प्राध्यापक व्हाट्सएप पर लेक्चर अपलोड नहीं करेंगे, लेकिन ऑनलाइन क्लासरूम में दिए गए लेक्चरों को छात्रों की सुविधा के लिए ग्रुप में शेयर किया जा सकता है। जो कॉलेज अबतक 4-जी नेट कनेक्टिविटी से नहीं जुड़े हैं, उनके प्राध्यापकों को जूम या गूगल क्लासरूम में ऑनलाइन लेक्चर देना होगा।

गौरतलब है कि कोरोना की  वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। ऐसे स्कूलों व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई का नुकसान उठाना पढ़ा था। सभी डिग्री कॉलेजों में लाइव ऑनलाइन क्लासेज अनिवार्य की गई हैं। डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को इसके दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles