ये कैसी आस्था? भक्ति में डूबे Kanwar यात्री स्वच्छता भूले, हरिद्वार में छोड़ गए 150 मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा

विगत चार जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हुई थी और आज शनिवार 15 जुलाई को सावन की शिवरात्रि के साथ ही कांवड़ यात्रा का समापन हो गया। कांवड़ यात्री जलभर कर अपने गंतव्‍यों को लौटने लगे। इस दौरान हरिद्वार में आने वाले कांवड़ यात्रियों की संख्‍या चार करोड़ के पार पहुंच गई।

पहले ही अंदाजा लगाया गया कि था कि इस बार हरिद्वार जल भरने को आने वाले यात्रियों की संख्‍या पांच करोड़ पहुंच सकती है। वहीं आस्था के अतिरेक में हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचे चार करोड़ से अधिक कांवड़ तीर्थयात्रियों ने गंगा स्वच्छता का कतई ध्यान नहीं रखा।

वह अपने पीछे गंगा और गंगा घाट में डेढ़ सौ मीट्रिक टन से अधिक कूड़ा छोड़कर चले गए। कूड़े की वजह से हरकी पैड़ी सहित क्षेत्र के सभी गंगा घाटों में भारी गंदगी के साथ बदबू व्याप्त है।

कूड़े के कारण बरसात के समय संक्रामक रोग फैलने का खतरा पैदा हो गया है, नगर निगम और अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं अपने अपने संसाधनों से इसकी सफाई में लगी हैं। बावजूद इसके माना जा रहा है कि पूरी तरह से सफाई करने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा। तब तक गंगा स्नान को यहां आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को इसी गंदगी में रहने को मजबूरी होना होगा।

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles