एक नज़र इधर भी

भारत के बारे में क्या सोचती हैं सनी लियोनी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Uttarakhand Samachar

एक्ट्रेस सनी लियोनी लंबे समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. व‍िदेश में जन्मी और पली बढ़ी सनी ने भारतीय सिनेमा में अपनी बोल्ड इमेज कायम की है. अब वे पति डेन‍ियल वेबर और बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं.

हालांकि वे पर‍िवार समेत बीच-बीच में अमेर‍िका स्थ‍ित लॉस एंजेल‍िस भी जाती हैं पर अब वे अपना अध‍िकांश समय भारत में ही बिताती हैं.

सवाल- आप दोबारा स्प्लिट्सविला होस्ट कर रही हैं. ओटीटी के इस समय में क्या आपको लगता है कि रियलिटी टीवी शोज के प्रति लोग कम आकर्ष‍ित हो रहे हैं?

जवाब- मेरा इंस्टाग्राम पेज मेरी टीम चलाती है और हम मिलकर नया कंटेंट तैयार करते हैं. लोगों को ड‍िजिटल मार्केट से बहुत पहले जुड़ जाना चाह‍िए था, पर मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह मेरे लिए फायदेमंद रहा.
अभी मैं यूएस में नहीं रहना चाहती हूं. वहां बहुत निगेट‍िव‍िटी है, नफरत है. यहां भारत में एक अलग ही दुन‍िया है. यहां प्यार और केयर है. हर देश की अपनी समस्या होती है, पर कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत शानदार है.

Exit mobile version