उत्‍तराखंड

Weather Update: उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पांच, छह व सात जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है.

प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 136 सड़कों पर यातायात ठप हो गया. बंद सड़कों में 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें शामिल हैं. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया बंद सड़कों को खोलने के लिए 226 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है.

Exit mobile version