ताजा हलचल

मौसम ने दिखाए तेवर: यूपी में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी व लू की चेतावनी

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी के मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इन चार दिनों में ही दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. बीते दिन का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो पहले हफ्ते का सबसे गर्म दिन था. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेशभर में अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में भीषण गर्मी के साथ तेज लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार मैदानों में भीषण गर्मी से राहत के अभी कोई आसार नहीं है. न ही बारिश की संभावना है. इसके अलावा 10 अप्रैल तक तापमान इसी तरह से हर रोज नए रिकॉर्ड बना सकता है.

लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर स्वदेश सिंह ने बताया कि धूप से घर में आने पर ठंडा नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी या पानी अवश्य पिएं. गर्मियों के समय मिलने वाले फल और सब्जियां जैसे आम, तरबूज खीरा, हरी पत्तियों वाली सब्जियां का सेवन करें जो आप को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करेंगी और साथ ही साथ आपके शरीर की विटामिन और खनिज की पूर्ति भी करेंगी.

Exit mobile version