उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में आज फिर बदल सकता है मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम के करवट बदलने के आसार लग रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 21 फरवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

तो वही मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हालांकि राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि 19 और 20 तारीख को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 21 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जबकि राजधानी देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और देहरादून में 21 को बारिश हो सकती है.

Exit mobile version