तेजी से बढ़ी दौलत: अडाणी का इस बार तगड़ा मुनाफा, अंबानी को पछाड़ विश्व के टॉप छह अरबपतियों में शामिल

आज चर्चा करेंगे देश में रईसों की. रईस यानी अरबपति. हाल के कुछ वर्षों में भारत के भी दो रईस अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. आप लोगों ने भी इन दोनों के नाम अवश्य सुने होंगे. यह हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी. दोनों में एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जबरदस्त कंपटीशन है. देश में चाहे हालात कैसे भी हो मुकेश अंबानी और अडाणी की दौलत हमेशा ही बढ़ती रही है. यहां तक कि भारत में जब कोरोना महामारी की वजह से तमाम कंपनियां बंद हो गई और कईयों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप की कमाई में तेजी से बढ़ोतरी होती रही. मोदी सरकार के राज में यह दोनों कंपनियां खूब फल-फूल रही हैं. लेकिन इस बार अडाणी ने बहुत लंबी छलांग लगाई है.

‘मुकेश अंबानी को पछाड़कर विश्व में टॉप छह अरबपतियों में गौतम अडाणी सुमार हो गए हैं’. अभी तक अडाणी और अंबानी का एशिया में डंका बज रहा था लेकिन अब विश्व में अरबपति विजेताओं की श्रेणी में आ गए हैं. बता दें कि 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल होने के बाद, अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडाणी, ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गए है. अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. अडाणी ग्रुप के शेयर की कीमतों में आई तेजी के कारण अडाणी की नेटवर्थ 8.57 अरब डॉलर या लगभग 65,091 करोड़ रुपए बढ़ गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर है. अडाणी से आगे सिर्फ सिर्फ एलन मस्क, जेफ बेजोस, बरनार्ड अर्नाल्ट, बिल गेट्स और वॉरेन बफे हैं.

ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार गौतम अडाणी की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर (करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए) है जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर (करीब 7.4 लाख करोड़ रुपए) है. अडाणी ने गूगल की होल्डिंग कंपनी अल्फाबेट के फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को पछाड़कर 6वां पायदान हासिल किया है. अडाणी ग्रुप की सात पब्लिकली लिस्टेड कंपनीज है, जिनका कंबाइन्ड मार्केट कैपेटलाइजेशन 200 अरब डॉलर से ज्यादा है. नेटवर्थ के हिसाब से अडाणी एशिया में पहले और मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर है. पिछले एक साल में दुनिया में अडाणी की नेटवर्थ सबसे तेजी से बढ़ी है.

मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles