हमें राजनीति नहीं आती, पर स्कूल खोलना आता है: अरविंद केजरीवाल

पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. राज्य के मंडी जिले में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आपने 30 साल कांग्रेस को दिए हैं, जबकि 17 साल भाजपा को भी मौका देकर देख लिया. अब आम आदमी पार्टी को 5 साल के लिए मौका दे दीजिए, हम दिखा देंगे कि वास्तव में विकास क्या होता है. हम नहीं जानते कि राजनीति कैसे की जाती है. लेकिन हम यह जानते हैं कि कैसे स्कूल खोले जाते हैं और भ्रष्टाचार समाप्त किया जाता है.’

बता दें कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर उभरने की कोशिश कर रही है. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने ऐसी कोशिश की थी, लेकिन उसके 4 में से तीन उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

मुख्य समाचार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और उनकी पत्नी उषा वांस की भारत यात्रा की घोषणा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस और उनकी पत्नी उषा वांस...

Topics

More

    Related Articles