84 वर्ष के भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण आज निधन हो गया. वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे.
संगीत संसार के लिए बड़ा आघात ! पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से शुद्धतावादी वाद्य कला का एक युग समाप्त..
— Yatindra Mishra/यतीन्द्र मिश्र (@Yatindra76) May 10, 2022
मन बहुत खिन्न है, एक एक करके हमारे सारे मूर्धन्य जा रहे हैं
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏#PanditShivkumarSharma pic.twitter.com/XdhNEMvUOf
बता दें कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा है. बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था. इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.